राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान डाईट के द्वारा समग्र शिक्षा के तहत किया जा रहा सराहनीय प्रयास – पंकज परमार
कहा-कुल्लू में 1996 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने की थी डाईट की शुरूआत
अटल सदन के सभागार कुल्लू जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरड़ ने धूमधाम के साथ मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के अटल सदन के सभागार में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरड़ के द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जट के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार शर्मा ने शॉल टोपी बस समिति चिन्ह भेंट कर पंकज परमार का भव्य स्वागत किया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में डीएलएड के शिशु के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरड़ कुल्लू की शुरुआत 1996 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के द्वारा स्थापित किया गया था उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा देशभर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का कंसेप्ट लाया था उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू के द्वारा भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों को तैयार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा समग्र शिक्षा के तहत अच्छे शिक्षक तैयार किए जा रहे हैं जिससे भविष्य में शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा नई पीढ़ी को मिले इसके लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहा है ।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जल्द कुल्लू के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि संस्थान में 134 प्रशिक्षु डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिसमें प्रथम वर्ष में 77 और दूसरे वर्ष में 57 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान जल कुल्लू 1996 से लगातार प्राथमिक शिक्षकों को तैयार कर रहा है और प्रशिक्षण दे रहा है प्रशिक्षण लेने के बाद शिक्षक समाज की सेवा करते हैं और अपने जिला में छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जड़ कुल्लू हमेशा गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहा है उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है जिसमें इस वर्ष प्रशिक्षु छात्रों ने 15 मेडल जीते हैं उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रम म प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि DL.Ed के प्रशिक्षु भविष्य में समाज में अपना बेहतर योगदान देंगे इसके लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है।