एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों का समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो यह सभी का सामूहिक दायित्व-रजनीश शर्मा
न्यूज मिशन
केलांग 27 मार्च
जनजातीय क्षेत्र जिला लाहौल स्पीति में एचआईवी- एड्स संबंधित जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव का सामना ना करना पड़े, यह समाज के हर वर्ग का सामूहिक दायित्व है ।
बैठक में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश चंद ने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है । और एचआईवी संक्रमित माता-पिता के बच्चों को भी 18 वर्ष की आयु तक उनकी शिक्षा व अन्य जरूरतों के लिए प्रतिमाह 300 से 800 रुपए तक आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है।इस संबंध की जानकारी और आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी या स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त एचआईवी संक्रमण से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 पर भी संपर्क किया जा सकता है।बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी ने किया बैठक में सहायक आयुक्त डॉक्टर रोहित शर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल, कार्यकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जोगिंदर कुमार , महाप्रबंधक उद्योग केंद्र छिमे अंगमो सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।