कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
केंद्र सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ देश की जनता में भारी रोष- सत्य प्रकाश ठाकुर
कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तानाशाह रवैया जनता की अदालत में भाजपा को भुगतनी होगी सजा
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
पूर्व बागवानी मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश ठाकुर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लोकतंत्र का गला घोट आ जा रहा है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है।उन्होंने कहा की कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र के तहत सदस्यता रद्द की है उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ कांग्रेस का पूरे प्रदेश भर में सत्याग्रह आंदोलन चल रहा है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के युवा नेता है जिनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में देशभर के करोड़ों लोगों ने उनसे मुलाकात की है ऐसे में राहुल गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ जनविरोधी नीतियों के विरोध में आम जनता की आवाज बंद कर संसद के भीतर और बाहर उठाते आए हैं ऐसे में लोकतंत्र में बोलने की आजादी होनी चाहिए उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में कांग्रेस जनों में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ भारी रोष है उन्होंने कहा कि देश में कानून सभी के लिए एक बराबर होना चाहिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है लेकिन भाजपा के नेताओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगी पूरा देश इसको देख रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी सजा बुग्त्री पड़ेगी।