अन्यकुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश

कुल्लू जिला में सरकार ने स्वास्थ्य के लिए बजट में 3139 करोड़ रुपए का प्रावधान -सुंदर सिंह ठाकुर

कहा- कुल्लू जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे आदर्श अस्पताल मिलेगी बेहतर सुविधाएं

  सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात अधिकारियों व कर्मचरियों को किया   सम्मानित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय अटल सदन के सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सो व अन्य कर्मचारियों ने मुख्य संसदीय सचिव  सुंदर सिंह ठाकुर का भव्य स्वागत किया। समारोह में पधारने पर सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर का शॉल टोपी मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस समारोह में सीएमओ कुल्लू डॉ नागराज ने कुल्लू जिला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया। हिमाचल प्रदेश में एकमात्र क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक पुरस्कार के प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। जिसको लेकर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ फार्मासिस्ट स्टाफ नर्स सफाई कर्मचारियों सहित डेढ सौ  कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के कर्मचारियों व एएनएम की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
 मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एकमात्र कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक पुरस्कार का प्रथम स्थान रहा है। जिसके के लिए स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को बहुत बहुत बधाई । उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी जिसमें डॉक्टर फार्मासिस्ट लैब टेक्निकल पैरामेडिकल स्टाफ स्टाफ नर्स, भाई कर्मचारी सहित सभी कर्मचारी के सहयोग से यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा इस वर्ष स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुल्लू जिला के लिए 3139 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 11 मॉडल हॉस्पिटल तैयार किए जाएंगे जिसको लेकर बजट में प्रावधान किया गया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को सुदृढ़ किया जा रहा है इसी कड़ी में कुल्लू जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टर फार्मासिस्ट पैरामेडिकल स्टाफ स्टाफ नर्सिंग स्टाफ  सहित अन्य खाली पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए सभी डॉक्टरों के पद भरे गए है ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज के लिए दवाइयां भी फ्री मिले इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्रीय अस्पताल के गेट पर 3 काउंटर सरकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए जा रहे हैं जिसमें लोगों को इलाज के लिए फ्री दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now