कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
हिम आंचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन मनाली के अध्यक्ष बने पूर्ण चंद
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी टैक्सी यूनियन हिम आंचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन मनाली के नई कार्यकारिणी के चुनाव की मतगणना सोमवार को मनाली में हुई जिसमें प्रधान पद पर पूर्ण चंद ने 21 वोटों से राजा को हराकर बाजी मारी। पूर्ण चंद को 702 जबकि राजा को 681 वोट पड़े।वहीं उप प्रधान पद के लिए पूर्ण चंद शाहरुख खान ने दुर्गादास को हराकर उप प्रधान के पद पर बाजी मारी।पूर्ण चंद शाहरुख खान को 1140 जबकि दुर्गा दास को 520 वोट पड़े। वही सचिव के पद पर किशोरी लाल ने संदीप को हराकर बाजी मारी । किशोरी लाल को 904 और संदीप को 755 वोट पड़े।
कोषाध्यक्ष के पद पर कृष्ण ने कूर्म दत्त को हराकर बाजी मारी कोषाध्यक्ष के पद क लिए कृष्ण को 651, कूर्म दत्त 591 और राम सरन को 419 वोट पड़े। हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के चुनाव में 1680 सदस्यों ने भाग लिया।