कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
बजौरा के दोगाधार में ढाई मंज़िला काष्ट कुणी का मकान जलकर हुआ राख
आगजनी में 20 लाख की संपति का हुआ नुक्सान
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के अंतर्गत गांव दोगाधार में आगजनी से ढाई मंजिला काष्ट कुणी शैली का मकान जलकर राख हुआ जिसमें करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति का नुक्सान हुआ है।mili जानकारी के मुताविक 14 मार्च को दोपहर 3 बजे अग्निशमन विभाग को सूचना मिली की बजौरा तहसील के गांव दोगाधार में एक लकड़ी के रिहायशी मकानके आग लगी है। जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने फायर टैंडर के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।इस घटना में धर्म चंद शर्मा पुत्र श्री उर्वी धर शर्मा गाव दोगाधार डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू निवासी को नुकसान हुआ है।अग्निशमन विभाग के अधिकारी ठाकुर दास ने बताया कि धर्म चंद शर्मा पुत्र उर्वी धर शर्मा का ढाई मंजिला 6 कमरों बाला काष्ट कुणी शैली का मकान जलकर राख हुआ है जिसमें करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति का नुक्सान हुआ है।उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने 40 लाख रुपये की संपत्ति बचाई है।इस घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की है।