कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए विभिन्न विकास कार्यों को समय पर पूरा करें अधिकारी- पंकज परमार
कहा- सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए किया जा रहा प्रयास
जिला परिषद भवन के सभागार में त्रैमासिक बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय जिला परिषद भवन के सभागार में जिला परिषद की मासिक बैठक का आयोजन अध्यक्ष पंकज परमार की अध्यक्षता में हुआ इस बैठक में एडीएम कुल्लू प्रशांत सर के विशेष रूप से उपस्थित रहे बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और जिला परिषद सदस्य के विभिन्न प्रश्नों का जवाब दिया इसके अलावा विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने अधिकारियों से पूर्व में उठाए गए कई समस्याओं के समाधान को भी जल्द पूरा करने की मांग की बैठक में अध्यक्ष पंकज परमार ने सभी विभागों के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों की क्षेत्र की जनता की विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया।
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया उन्होंने कहा कि कई अधिकारियों ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी बैठक में जुड़े थे उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के सभी जिला परिषद सदस्य की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई है उन्होंने कहा कि इस बैठक में 2023 के लिए विशेष मुहिम कुल्लत को लेकर पंचायती राज विभाग की टीम हर घर तक पहुंचेगी उन्होंने कहा कि हरगांव हर पंचायत के लोगों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद समिति की बैठक भी हुई है जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग जल शक्ति विभाग वन विभाग के सासद अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ कई विकासात्मक योजनाओं को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई है ऐसे में आने वाले समय में जिला परिषद के माध्यम से जनता के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
जिला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद की तरह मासिक बैठक में मनरेगा से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंदर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सिर्फ 20 से 30 दिन का काम मिल रहा है ऐसे में सरकार की तरफ से मनरेगा को भी साजिश के तहत बजट घटाकर लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को निर्मल ब्लॉक के अंदर 19 लाख रुपये की राशि बकाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सदन के माध्यम से मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि को जारी करने के लिए भी मांग की है उन्होंने कहा कि श्रमिक कल्याण बोर्ड के द्वारा पिछले 2 वर्षों से मजदूरों को विभिन्न प्रकार की अतिरिक्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जिसमें छात्रवृत्ति मेडिकल एड शादी के लिए फाइंड मेटरनिटी पैटरनिटी लीव की सुविधा नहीं मिल पा रही है उन्होंने कहा कि सरकार उसको भी जल्द से जल्द बहाल करें ताकि मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।