कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें सरकार -जितेंद्र राजपूत
कहा- मणिकर्ण की घटना अफवाह है तो मंदिर,घरों दुकानों व वाहनों को नुक्सान कैसे पहुँचा बताएं
देवभूमि में पर्यटक हिंसक घटना को अंजाम देकर शांति कर रहे हैं भंग
मणिकरण में हुई घटना के बाद सामान्य वर्ग युक्त समाज ने किया आक्रोश रैली का आयोजन
सामान्य वर्ग संयुक्त समाज ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्र
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में 5 मार्च को हुई हिंसक घटना के बाद कुल्लू में सामान्य वर्ग संयुक्त समाज ने आक्रोश रैली का आयोजन किया ऐतिहासिक रथ मैदान से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने जय श्री राम के नारों लगाए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान युवाओं ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष कर के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति को प्रदेश में लोगों की सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की।
सामान्य वर्ग संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने कहा कि मणिकरण में 5 मार्च को हिंसक घटना हुई है उसके विरोध में स्थानीय समाज के द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई और उपायुक्त कुल्लू आशुतोष कार्य के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल और राष्ट्रपति ज्ञापन सौंपा गया कि प्रदेश की ज्ञान उन बस्ता को सूचित किया जाए और बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की कानून के तहत अनुमति दी जाए और प्रदेश में यातायात नियमों का शक्ति से लागू किया जाए। पूरा लिखा कि मणिकरण में पुलिस थाने की स्थापना की जाए और वहां पर लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की मांग है कि प्रदेश सरकार सदन में कानून बनाए जो भी प्रदेश में गैर संवैधानिक तरीके से गैर सामाजिक विचारधारा से संबंधित संगठन या व्यक्ति विशेष समाजिक विरोधी गतिविधियों में हुड़दंग बाजी हिंसक प्रदर्शन करता उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए उन्होंने कहा कि पिछले एक डेढ़ साल से जिस प्रकार कुल्लू लाहौल स्पीति मंडी में हथियारों के साथ हिंसक प्रदर्शन करते आए हैं उनके खिलाफ आज तक पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार मणिकर्ण में दो ढाई सौ लोगों ने हिंसक प्रदर्शन कर लोगों के घरों मंदिरों दुकानों बहनों को नुकसान पहुंचाया है उसके खिलाफ अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री और डीजीपी जो बयान दे रहे हैं कि यह सिर्फ मात्र अफवाह है उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार वहां पर हिंसक घटना के बाद जो वाहनों और घरों मंदिरों को नुक्सान पहुँचा है वो कैसे हुआ इसकी सफाई भी जनता को दें
मणिकर्ण के स्थानीय निवासी आशीष ने कहा कि 5 मार्च को मणिकर्ण में जिस प्रकार हिंसक घटना हुई है वह फिर से ना हो ऐसे में पर्यटकों का पार्वती घाटी में अतिथि देवो भव है लेकिन अगर इस प्रकार की हिंसक घटना फिर से हो तो उसका जिम्मेदार सरकार प्रशासन होगा उन्होंने कहा कि मणिकर्ण में लोग पिछले 5 दिनों से डर के माहौल में जी रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में महिलाओं और बच्चों में जिस प्रकार डर का माहौल है उन्होंने कहा कि उनको आश्वासन दिया जा रहा है कि ऐसा नहीं होगा उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में फिर से अगर ऐसी घटना होती है तो स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा अपने मंदिरों की सुरक्षा करना भी जानते हैं जिसके लिए लोग हमेशा तैयार हैं।