मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। अभिनेता सतीश कौशिक ने 67 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। उनके निधन से पूरे देश में लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं ।अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक का जन्म 13 अप्रैल 1967 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था।उन्होंने 1980 से बतौर फ़िल्म अभिनेता का सफर शुरू किया था ।सतीश कौशिक वर्ष 1993 में डायरेक्टर बने थे और उस दौर में उन्होंने सबसे महंगी फिल्म का निर्माण भी किया थावर्ष 1983 में शेखर कपूर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म मासूम काम किया और कई सुपरहिट फिल्में निर्देशित की।सतीश कौशिक वर्ष 1993 में डायरेक्टर बने थे और उस दौर में उन्होंने सबसे महंगी फिल्म का निर्माण भी किया था।
सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में इन हिट फिल्मों में किया था काम
जिसमें रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म ने सतीश को बॉलीवुड में नई पहचान दी थी। इसके अलावा सतीश कौशिक ने जाने भी दो यारो, उत्सव, सागर ,राम लखन ,स्वर्ग ,जमाई राजा ,अंदाज़, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना, मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी, आंटी नंबर वन, बड़े मियां छोटे मियां ,अब लौट चलें, हसीना मान जाएगी, दुल्हन हम ले जाएंगे ,हदकर दीआपने ,क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, हम किसी से कम नहीं, अतिथि तुम कब आओगे, उड़ता पंजाब और फने खां जैसे हिट फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को खूब मनोरंजन किया।