कांग्रेस सरकार में प्रदेश भर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई-गोविंद सिंह
कहा- मुख्यमंत्री ने मणिकर्ण की घटना पर दिया गैर जिम्मेदाराना बाला बयान
कांग्रेस सरकार में प्रदेश भर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा-गोविंद सिंह
कहा- मुख्यमंत्री ने मणिकर्ण की घटना पर दिया गैर जिम्मेदाराना बाला बयान
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े की है उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है ऐसे में जिस प्रकार प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं उपक्रम की घटनाएं बढ़ रही है उससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कुल्लू जिला के पवित्र धार्मिक स्थल मणिकर्ण में बीते रात हुई उपद्रव की घटना छोटी घटना करार देकर पर गैर जिम्मेदाराना बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि दुःख की बात है कि मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही करने पर अपनी कोई भी रुचि नहीं दिखाई।मुख्यमंत्री सुक्खू को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पिछले कल मनाली में भी दोपहर के समय 2 घंटे तक ऐसे लगभग दो से तीन सौ लोगों ने ग्रीन टैक्स न देने पर हंगामा किया था।ऐसे लोगों पर इस सरकार को दृढ़ संकल्प के साथ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए थी परंतु ऐसा नहीं हुआ।कुल्लू मनाली आने वाले सभी पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं परंतु इस तरह का व्यवहार करना और हथियार साथ लाना ऐसे लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी।