लोअर वैली स्टूडेंट एसोसिएशन ने मनाया अपना वार्षिक समारोह
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर भाविक ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में इन दिनों वार्षिक समारोह की धूम चल रही है। इस अवसर पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के सुपुत्र भाविक ठाकुर शोभला साथी ट्रस्ट के एमडी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर लोअर बैली छात्र संघ के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत फूल मालाओं व ढोल नगाड़े से किया। वही छात्र संगठन के अध्यक्ष अंकुश ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत कुलवी परंपरा के अनुसार सम्मानित किया। वहीं छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने ग्रुप डांस एकल डांस के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का को प्रस्तुत किया गया। वही स्थानिय कलाकारों के द्वारा लोकल, फिल्मी गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
मुख्य अतिथि भाविक ठाकुर ने कहा कि लोअर बैली छात्र संगठन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने इस कार्यक्रम में उन्हें बुलाया और मान सम्मान दिया। साथ ही इस सफल आयोजन के लिए शुभकांमनांए दी।उन्होने कहा कि जैसे कि यह एक स्टेज है जो टैलेंट को बढ़ावा देता है, सबसे आवश्यक संदेश इस मंच से सिख मिलती है, जितने भी हमारी युवा पीढ़ी को नशे की ओर बढ़ रही है व इन मंचों से आकर्षित होकर नशे जैसी बीमारियों से दूर होते हैं आज की 21वीं सदी के युवा पीढ़ी है वह निडर युवा पीढ़ी है, उन्होंने कहा कि आज का दौर ऐसा दौर है जिसमें कंपटीशन बहुत ज्यादा है जिसके लिए युवाओं को कड़ी मेहनत लगन से उससे हासिल कर सकते हैं और अपने सपनों में पंख लगा सकते हैं।